कोरोना वैश्विक महामारी में विज्ञान का महत्व
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhKbApQ5t7i725vHfrpv1kaYgGI5zBRrdaZAG_Eh8DP_ia9dBcuCYYxQDYEhxarTGHGjV8uSqCTTpX6TxuY8bVfmDYzDSnXomm23WBZ9eO15_EinlfViXjT168OciWWgLtzZ8MC-e9j9kAV/s200/Narendra-Modi--916x516.jpg)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च 2020 को रात्रि 08.00 बजे यह घोषणा करी कि कोरोना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए पूरे देश में 25 मार्च से लेकर 14 अपै्रल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री ने इस कठोर कदम को उठाने में राष्ट्रहित एवं जन स्वास्थ्य को आधार बताया। कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी ने सभी को एक चिंतन की ओर मोड़ा है कि विज्ञान में मानव ने कितनी ही प्रगति कर ली है परन्तु प्रकृति के सामने ...