क्रिमिनल लॉ सुधार समिति द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता के लिए प्रश्नावली 1
क्रिमिनल लॉ सुधार समिति द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में सुधार के लिए प्रश्नावली वेबसाईट पर अपलोड की गई , जिसे सात भागों में बांटा है। गिरफ्तारी धारा 41 क में नोटिस की पालना में समयावधि को जोड़ना एवं पुलिस अधिकारी को समयावधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। क्या दण्ड प्रक्रिया संहिता में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख होना चाहिए कि गिरफ्तारी के समय पुलिस अधिकारी द्वारा व्यक्ति को फ्री लीगल एड , मेडिकल परीक्षण आदि के बारे में बताना अनिवार्य हो ? इसी प्रकार निःशक्तजन के गिरफ्तारी , तलाशी , जत्थी सम्बन्धित कार्यवाही को स्पष्ट रूप से प्रावधानों , इसी प्रकार गिरफ्तारी आदि करते समय किस प्रकार की सावधानी पुलिस को रखनी चाहिए इसका स्पष्ट उल्लेख हो ? इसी प्रकार धारा 41 ख ( ग ) के तहत गिरफ्तार व्यक्ति अपने रिश्तेदार या मित्र को अपनी गिरफ्तारी की सूचना देने के साथ वकील को भी अपनी गिरफ्तारी की सूचना दे सकें। साथ ही धारा 41 घ के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को...