द केरल स्टोरी -अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद आई एस आई एस के नेर्टवर्क को समझाने का प्रभावी , सशक्त और सफल प्रयास
द केरल स्टोरी फिल्म के शुरू में ही निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन द्वारा दर्शको यह सूचित किया जाता है कि यह फिल्म . सत्य घटनाओं से प्रेरित है . यहां यह लिखना आवश्यक है कि यह फिल्म इस बात का दवा नहीं करती कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है परंतु सत्य घटनाओं से प्रेरित है . अर्थात इस फिल्म को बनाने के . के पीछे भाव है और वही भाव और समझ इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को एक संदेश देने के उद्देश्य से यह बनी है उसको समझना आवश्यक है . अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से ऐसा कौन सा देश है जो आज प्रभावित नहीं है . इसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में एक नाम है आई एस आई है . इस फिल्म में आईएसआई द्वारा भारत में केरल की युवतियों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन करा कर . यौनदासी के तौर पर सीरिया के संघर्ष क्षेत्र में आतंकवादियों के ...