आजादी का अमृत महोत्सव एवं श्रीअरविन्द सार्धशती (1872-2022)

आजादी का अमृत महोत्सव एवं श्रीअरविन्द सार्धशती ¼1872&2022½ 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। 15 अगस्त 2022 को 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है और इस उत्सव का नाम रखा है ^ आजादी का अमृत महोत्सव ’ । इस विशेष अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह अवसर भारत के सभी नागरिकों के लिये विशेष महत्ता रखता है। इस अवसर पर हर भारतीय को यह विचार करना चाहिए कि भारत को आजाद कराने के लिये लाखों - हजारों ने संघर्ष कर भारत को विदेशी हुकुमत से आजाद कराया। जिसको कि हम राजनैतिक स्वतंत्रता के नाम से जानते है। परन्तु राजनैतिक स्वतंत्रता का अर्थ तब सार्थक होता है जब भारत में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से एक & एक भारतीय स्वयं को सशक्त समझे साथ ही राष्ट्र निर्माण में सामाजिक ] आर्थिक एवं राजनैतिक भेदभाव किसी भी प्रकार से रूकावट एवं बाधा नहीं डाले। इस अवसर पर एक...