भारत के उच्चतम न्यायलय के संग्राहलय से अपेक्षायें
8 फरवरी 2019 को भारत के उच्चतम न्यायलय के संग्राहलय देखने का अवसर मिला.
श्रीमान(Registrar) को निम्न सुझाव प्रेषित हैं :
1 हस्तलिखित भारत के मूल संविधान की हिंदी की प्रति संग्राहलय में प्रदर्शित अपेक्षित है. , 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के माननीय सदस्यों ने हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में हस्तलिखित भारत के संविधान पर किये थे. 24 जनवरी 1950 की संविधान सभा की कार्रवाही में स्पष्ट लिखा है.
2 डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर का नाम सहवहन से डॉ भीमराव रामोजी लिखा है। इसमें सुधार अपेक्षित है
3 अपेक्षित है की संविधान सभा का सम्पूर्ण कारवाही हिंदी(8 ) और अंग्रेजी(5 ) में प्रदर्शित हो. इसके लिए जगह पर्याप्त है.
4 संविधान सभा में गठित समितियों के अध्यक्ष के नाम और चित्र भी अपेक्षित हैं
5 मूल संविधान जिस पर हर भारतीय को गर्व है उसको सुंदर, अद्भुत, और रोचक बनाने कला जगत के आचार्य नांदलाल बोस का चित्र और भारतीय सभ्यता के चित्रण के 22 चित्रों के बिना संग्राहलय कभी भी पूरा नहीं हो सकता. सुलेखन का अवसर हिंदी में वसन्त कृष्ण वैद और अंग्रेजी में प्रेम बिहारी नारायण रायज़ादा को भी याद किया जाना अपेक्षित है.
6 उच्चतम न्यायलय के आदर्श वाक्य के बारे में यह लिखना कि यह गीता में मिलता है , मुझे संदेह है। महाभारत में उल्लेखित है गीता में नहीं.
सादर
सूर्य प्रताप सिंह राजावत
भारत का नागरिक
A 35 जय अम्बे नगर टोंक रोड
जयपुर 302018 राजस्थान
9462294899
Comments
Post a Comment