क्या कश्मीर को कभी न्याय मिलेगा ?
कश्मीर फाइल्स देश में ही नहीं वरन पूरे विश्व में इस फिल्म पर चर्चा हो रही है . इस फिल्म में चर्चा भारत के उस इतिहास के बारे में हो रही है जिसके बारे में जिसके बारे में आज की पीढ़ी ने न तो सुना ने लिखा न किसी ने उसको सही तरीके से बताएं . यही कारण है कि आज का युवा और पढ़ा लिखा वर्ग इस फिल्म के बारे में चर्चा कर रहा है . कुछ लोग इस फिल्म के बारे में चर्चा इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि उनका तर्क है कि इस फिल्म से राजनीति हो रही है . इस फिल्म से किसी एक पार्टी को फायदा और दूसरी पार्टी को नुकसान हो रहा है . इसलिए वह राजनीति में नहीं पड़ना चाहते और वह इस फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते . यह एक कन्वीनियंस का मार्ग जैसे उन्हें इस फिल्म में हुई घटना से कोई फर्क ही नहीं पड़ता क्योंकि यह घटना तो 30 वर्ष पहले घटी थी . जैसे इस घटना का आज के दौर में कोई अर्थ ही नहीं है . परंतु मैं इस फिल्म के बारे में बात करना चाहता हूं चर्चा करना चाहता हूं विश्लेषण करना चाहता हूं . क्या यह सिर्फ एक राजनीति का मुद्दा है ? क्या यह राष्ट्रीय मुद्दा नहीं...