नई शिक्षा नीति 2020 के बाद अब समय आ गया है इसको लागु करने का
नई शिक्षा नीति 2020 के बाद अब समय आ गया है इसको लागु करने का . आगामी चरण में मूर्त रूप देना आवश्यक है। नीति के उद्देश्य के अनुरूप ही क्रियान्वन हो एवं सभी की भागीदारी हो। इसके लिए भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट पर पूरी नीति को 11 भागों में बांटा है। A. EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION: THE FOUNDATION OF LEARNING / प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल और शिक्षा : अधिगम की बुनियाद B. FOUNDATIONAL LITERACY AND NUMERACY: AN URGENT & NECESSARY PREREQUISITE TO LEARNING / बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान : अधिगम के लिए एक अत्यावश्यक और अनिवार्य पूर्वापेक्षा C. CURTAILING DROPOUT RATES AND ENSURING UNIVERSAL ACCESS TO EDUCATION AT ALL LEVELS / ड्रॉपआउट दर को कम करना और सभी स्तरों पर शिक्षा की सर्वसुलभ पहुँच सुनिश्चित करना D. CURRICULUM AND PEDAGOGY IN SCHOOLS: LEARNING SHOULD BE HOLISTIC, INTEGRATED, ENJOYABLE AND ENGAGING स्कूलों में पाठ्यचर्या और शिक्षाशास्त्र: अधिगम की प्रक्रिया सम्पूर्ण, एकीकृत, मनोरंजक और कारगर होनी चाहिए ...