मणिपुर पर ग्रहण के एक से अधिक कारण
आज देश में नहीं पूरे विश्व में मणिपुर में हुई कोई घटना पर चर्चा हो रही है। मणिपुर में दो महिलाओंको निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म की घटना अमानवीय है । इसकी घोर निंदा करनी चाहिए। इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है ? क्या यह केवल दो कबीलों (मैती और कुकी ) के बीच की लड़ाई के कारण हुई है ? क्या इसका एक बड़ा कारण उच्च न्यायालय मणिपुर द्वारा पारित निर्णय है जिसमे मैती समुदाय को अनुसूचित जन जाती में जोड़ने पर विचार करने का आदेश पारित किया गया ? क्या धर्मांतरण भी इसका एक मुख्य कारण हो सकता है ? जिसके कारण हिन्दू की जनसँख्या में भरी गिरावट आ रही है । म्यांमार से विदेशी घुसपैठ को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिसके कारण यहां के स्थानीय संसाधनों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है। यहां तक भी कहा जा रहा है कि 1 फेक वीडियो के कारण इस प्रकार की अति निंदनीय घटना घटी है। बीबीसी द्वारा जारी न्यूज़ में अफीम की खेती पर सरकार द्वारा की गई कठोर कार्...