श्री कलराज मिश्र जी माननीय राज्यपाल, राजस्थान का उद्बोधन
श्री कलराज मिश्र जी माननीय राज्यपाल, राजस्थान का उद्बोधन श्रीअरविन्द सोसायटी द्वारा आयोजित ‘संविधान में कलाकृतियां श्रीअरविन्द के आलोक में’ 27 नवम्बर, 2021 जवाहर कला केन्द्र, जयपुर श्री अरविन्द सोसायटी, जयपुर द्वारा आयोजित ‘संविधान की कलाकृतियां श्रीअरविन्द के आलोक में’ विषयक आज के इस गरिमामय समारोह में उपस्थित राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे जी, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय श्री गुरूचरण सिंह गिल जी, श्री अरविन्द सोसायटी के राजस्थान सचिव श्री सूर्यप्रताप सिंह राजावत जी, सोसायटी के अध्यक्ष श्री आमोद कुमार जी एवं उपाध्यक्ष डॉ. निरूपम रोहतगी जी, सोसायटी के जयपुर अध्यक्ष श्री ए.के.सिंह जी और सचिव श्री दीपक तुलस्यान जी तथा अन्य उपस्थित सभी गणमान्यजन, मीडिया के मेरे साथियों। यह अत्यन्त सुखद है कि श्री अरविन्द सोसायटी, राजस्थान ने भारतीय संविधान के कलापक्ष पर ऐसे सुन्दर आयोजन और महती प्रदर्षनी की पहल की है। महर्षि अरविन्द को मैं राष्ट्र ऋषि कहता हूं। राष्ट्रीयता से ओतप्रोत वह ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने चिंतन और स...