Posts

Showing posts from July, 2025

उत्तरयोगी श्रीअरविन्द.

Image
  उत्तरयोगी श्रीअरविन्द जिस व्यक्ति को ब्रिटिश सरकार सबसे खतरनाक व्यक्ति समझती थी उनका नाम अरविन्द घोष था और उनका जन्म दिवस 15 अगस्त 1872 को था। श्रीअरविन्द बहुमुखी प्रतिभा से सम्पन्न ] न केवल वे एक महान योगी ] मन्त्रद्रष्टा ] ऋषि ] दार्शनिक ] कवि ] लेखक थे बल्कि एक महान देशभक्त ] स्वतन्त्रता सेनानी और क्रान्तिकारी भी थे %& 1-      उत्तरयोगी श्रीअरविन्द (Sri Aurobindo also known as Uttaryogi) यह नाम श्रीअरविन्द को तमिल के प्रसिद्ध योगी की भविष्यवाणी के आधार पर दिया गया है। दक्षिण के प्रसिद्ध योगी नगाईजप्ता ने यह भविष्यवाणी की थी कि तीस वर्ष बाद उत्तर से एक योगी दक्षिण में आयेगा और यहां दक्षिण में पूर्ण योग का अभ्यास करेगा। उन्होंने उस योगी की पहचान कर सकने के लिये लक्षण के रूप में तीन वचन ¼ पागलपन ½ कहे। वे तीनों श्रीअरविन्द के उनकी पत्नि के नाम पत्रों में पाये जाते हैं। वे तीन पागलपन थे 1- उनकी समस्त योग्यता ईश्वर की देन है...